Love Status in Hindi – लव शायरी

प्यार एक खूबसूरत शब्द है जो एक खूबसूरत एहसास को बयां करता Love Status in hindi है, जो परवाह से भरा होता है। अगर आपको कभी ऐसा लगे कि आप किसी से प्यार करते हैं और हर समय उसके साथ रहना चाहते हैं, तो आपको उस व्यक्ति के साथ अपनी भावनाएँ साझा करनी होंगी और उन्हें व्यक्त करना होगा जिससे आप प्यार करते हैं। अब प्यार का इज़हार करना और किसी को यह बताना कि आप उससे सच्चा प्यार करते हैं, एक मुश्किल काम है, इसलिए हम ख़ास तौर पर Love Status in hindi का इस्तेमाल करते हैं।

तो आज अपने प्यार के लिए आप आज के Love Status in hindi का इस्तमाल कर सकते हैं जो कि आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं और ये स्पेशल लव स्टेटस इन हिंदी आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ही है। तो आइये इन्हें पढ़ते हैं और अपने प्यार के साथ भी शेयर करते हैं।

Romantic Love Status in Hindi Girl

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

कंप्यूटर जैसा दिमाग था मेरा,
पगली ने लव यू लव यू बोल के हेंग कर दिया..

आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हे ,
खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम.

चलो मर जाते है तुम पर,
बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै!!

तेरे इश्क़ में,
में इस तरह नीलाम हो जाऊ….
आख़री हो तेरी बोली और,
में तेरे नाम हो जाऊ!!

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !

हर पल साथ रहो… ज़रूरी नहीं हैं..
पर हर वक़्त दिल में धड़को……
ये बहुत ज़रूरी हैं…

कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।

कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा,
जितना मैं पागल हु तेरे लिए.

जब तेरे चेहरे का दिदार होता है तो,
पुरा दिन ऊसी पल की खुशी मे गुजर जाता है ।

Sad Love Status in Hindi

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की..

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।

सुनो ..दिल शरारत पर उतर आया है,
कहो तो महफ़िल में नाम ले लूँ तुम्हारा..

अब नींद नहीं आती अकेले,
तुम आ जाओ ना जान घर मेरे,..

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए !

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा!!

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!!!

हमने भी मोहब्बत की एक ‎पगली से,
जो खुद से ज्यादा ‎हमसे मोहब्बत करती है..

हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते ए सनम…
जितनी तुम्हारी आंखें करती है…

हर दिन तेरा दीदार हो,
फिर चाहे दुःख हज़ार हो।

Whatsapp Status in Hindi Love

बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर बोलते हो तुम बहुत प्यारे हो।

तलब ये के तुम मिल जाओ….
हसरत ये के उम्र भर के लिए!!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ..

सुना है तेरी सूरत को देखने वाले,
कोई और नशा नहीं करते।

हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को..

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी.

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।

दिल में जोर से दस्तक दे रहा है कोई,
लगता है यादों के आने का वक्त हो गया है !!

Love Shayari Status in Hindi

माना की नहीं आता मुझे किसी का दिल जीतना,
मगर ये तो बताओ की यहाँ दिल है किसके पास !!

मुझे क्या पता की तुमसे हसीं कोई है या नहीं,
तुम्हारे सिवा कभी किसी को गौर से देखा ही नहीं !!

जितना आप जिन्दगी से उम्मीद करते है,
उससे ज्यादा आप कभी भी पा नहीं सकते !!

मैंने उससे बोला की यह आसमान कितना बडा है ना,
पगली ने गले लगाया और कहा की इससे बड़ा तो नहीं !!

मैने सब कुछ पाया, बस तुझको पाना बाकी है,
यु तो मेरे घर मे कुछ कमी नही है, बस तेरा आना बाकी है..!!

उसने कहा की हमारी चाहत में मर सकते हो,
हमने कहा की मर गए तो तुम्हे चाहेंगे कैसे !!

हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें..

उनसे‬ राज़-ए-दिल ‪‎छिपा‬-छिपा कर ‪थक‬ सा गया हूँ,
सोचता‬ हूँ अब ‪साफ‬ साफ कह दू की ‎मुझे तू‬ चाहिये !!

वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं,
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं।

खुदा ने जब तुझे बनाया होगा तब ये जीकर जरूर किया होगा,
की ये जब पृथ्वी पर जायेगी तब चाँद भी सरमाने लगेगा।

प्यार आज भी तुझ से उतना ही है,
बस तुझे एहसास नही और,
हमने जताना भी छोड़ दिया।

Conclusion

साथ ही, हमें उम्मीद है कि आपको ये Love Status in hindi पसंद आएंगे और ये आपके प्यार को और मज़बूत करेंगे। theshayrihub के साथ अपडेट रहें और इन्हें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि आप जिससे प्यार करते हैं, वो Love Status in hindi के ज़रिए आपकी भावनाओं को समझ सके।

Leave a Comment