Hindi Shayari Love Sad – सैड शायरी हिंदी में

प्यार एक बेहद खूबसूरत एहसास है। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो वो हमारे लिए सब कुछ बन जाता है और वो जो भी करता है उसका असर किसी न किसी तरह हम पर पड़ता है। जैसा कि हम सब प्यार के बारे में जानते हैं, ये हमेशा खुशी, आनंद और अच्छाई के साथ नहीं आता। कभी-कभी ये दुख और पीड़ा के साथ भी आता है क्योंकि हर चीज़ के दो पहलू होते हैं – अच्छा या बुरा, खुशी या गम। प्यार भी इन्हीं में से एक है। प्यार के इसी पहलू के लिए हम लाए हैं बहुत खूबसूरत Hindi Shayari Love Sad

Hindi Shayari love sad में आपको बहुत सी शायरी मिल जाएगी जो आपकी भावनाओं को समझने में आपकी मदद करेगी और इसके साथ ही आप अपनी भावनाओं को अपने प्रियजनों के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं। इन शायरियों में सैड लव शायरी, हिंदी में सैड लव शायरी और बहुत कुछ शामिल होगा।

Sad Love Shayari in Hindi

एक बेबफा के जख्मो पे मरहम लगाने हम गए
मरहम की कसम मरहम न मिला मरहम की जगह मर हम गए..!

इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी….
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता
तो आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही।

हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में
कहीं साँसें थम ना जाए मेरी..
हमारे प्यार को बचाने में…।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के हाथों की लकीरों पर
जिसने तुझे माँगा भी नहीं और तुझे अपना बना लिया..!

ख्वाहिश तो ना थी किसी से दिल लगाने की,
मगर जब किस्मत में ही दर्द लिखा था
तो मोहब्बत कैसे ना होती…।

चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं..।

जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा..
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो
खुदा को भी रुलाया होगा..!

इश्क़ में कोई खोज नहीं होती, यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती..!!

जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते,
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते।

रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।

Hindi Shayari Love Sad for Girls

जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया..।

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके..।

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे..।

अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा..!

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे,
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे,
जितना जी चाहे सतालो यारो,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे..।

वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी..।

आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…।

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है..!

हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है..
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है..।

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता…।

Hindi Shayari Love Sad 2 Lines

जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये..।

जब प्यार किसी से होता है, हर दर्द दवा बन जाता है।
क्या चीज मुहब्बत होती है, एक शख्स खुदा बन जाता है..।

न जाने किस बात पे नाराज़ है वो हमसे…..!!
ख्वाबों में भी मिलती है, तो बात नहीं करती……!

तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है
मै लाख मुस्कुराउ आखो मे नमी सी रहती है..।

वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है…।

उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है…
वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है…!

मेरे चुप रहने से नाराज़ ना हुआ करो…
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा ख़ामोश हुआ करते है ..।

सीख रहा हूँ मै भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच ने हमसे, ना जाने, कितने अज़ीज़ छीन लिए..।

रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत की कफस से,
कि अब ये दर्द हमसे और सहा नहीं जाता।

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी ,
सब नसीब का खेल है , बस किस्मत में जुदाई थी..।

चल अब मेरी साँस की जमानत रखा ले तू
शायद इस तहर में बन जाऊ तेरे एतबार के काबिल..।

बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।

Hindi शायरी Love Sad

उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके
उनके हाथ में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते !!

बहुत चाहेंगे तुम्हें मगर भुला ना सकेंगे
ख्यालों में किसी और को ला ना सकेंगे
किसी को देखकर आसू तो पोंछ लेंगे
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे !!

सुहाना मौसम और हवा मे नमी होगी
आंसुओ की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी !!

मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है
वफा कर के बेबफा का नाम आया है
राहें अलग नहीं थी हमारी
फिर भी हम ने अलग अलग मंजिल को पाया है!

ना तंग करो इतना हम सताए हुए हैं
मोहब्बत का गम दिल पे उठाए हुए हैं
खिलौना समझ कर हम से ना खेलो
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं !

तेरे जाने के बाद कोई सहारा भी तो नहीं
तुझे कभी तन्हाई में पुकारा भी तो नहीं
तुझे हम आज भी चाहते हैं बहुत मगर फिर भी तू हमारा तो नहीं !!

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया,
मजा लेने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेती है !!

ऐ ख़ुदा तू कभी इश्क न करना. बेमौत मारा जायेगा,
हम तो मर के भी तेरे पास आते हैं पर तू कहां जायेगा !!

जरूरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी तो नहीं जिसे हम चाहे वो हमारा हो,
कुछ कश्तियां डुब भी जाया करती है,
जरूरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो!!

हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी जिंदगी बस एक कहानी है,
मिटा देते सनम के दर्द को इस सीने से,
पर ये दर्द ही उसकी आखरी निशानी है!

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हमसे,
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर !!

सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे,
मगर इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है !!

Last Few Words

हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारी आज की Hindi Shayari love sad पसंद आएगी और ये आपके दुखों को दूर करने में भी मदद करेंगी। हम आपकी मदद करने और बेहतरीन शायरी और स्टेटस शेयर करने के लिए भी मौजूद हैं जो आपकी ज़िंदगी को बेहतर बना सकते हैं। अगर आप और भी शायरी और कोट्स पढ़ना या अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो Theshayarihub के साथ अपडेट रहें।

Leave a Comment