एटीट्यूड शायरी दूसरों के सामने अपनी बहादुरी, अहंकार और आत्मविश्वास को व्यक्त करने का एक ज़रिया है। लड़कों के लिए आज की Boys Attitude Shayari के ज़रिए दूसरों के सामने अपना आत्मविश्वास दिखाने में मदद करेगी। बहुत से लोग जो एटीट्यूड रखते हैं और इसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहते हैं, ये शायरी आपके लिए सबसे अच्छी होंगी।
हम जानते हैं कि ये शायरियाँ आपको अपना दृष्टिकोण सर्वोत्तम तरीके से व्यक्त करने में मदद करेंगी। हम आप सभी के लिए ये Boys Attitude Shayari in hindi में लेकर आए हैं ताकि आप अपनी भावनाओं को बेहद आसान से व्यक्त कर सकें।
Atitude Boys Shayari
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..!!
औकात नहीं है दुश्मनो की
आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते हैं साले
घर से उठाने की..!!
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे.
सिर्फ उम्र ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है.!
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है.!
सुधरी है तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं..!!
वाकिफ़ तो रावण भी था अपने अंजाम से,
मगर ज़िद्द थी उसकी अपने अंदाज़ में जीने की..!!
तू नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है.. वो मेरे पुराने चेले है..!!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे..!!
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।
तभाही का दौर है साहब,
शांति की उम्मीद हमसे ना रखिये।
Attitude Shayari Boys
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।
तेरी Ego तो दो दिन की कहानी है,
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो
कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!
मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नहीं है,
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे है।
भाड़ में जाये लोग और
लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे
जैसा हम चाहते है ।
अकेले है कोई गम नहीं,
जहाँ इज़्ज़त नहीं वहाँ हम नहीं।
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है.
हमारा अपना भी एक रतवा है जनाब,
आप कोई भी हो.. हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता.!
सब बोलते है बता Bro कैसी है वो तो यारों सुनो दिखने में भोली है,
लेकिन बंदूक कि गोली है वो.!
दुनिया खामोशी में भी सुनती है,
लेकिन पहले दहशत फैलानी पड़ती है.!!
माफ किया तुजे जा जिले अपनी ज़िंदगी
हम मोहब्बत के बादशाह है बेवफाओ के मुँह नही लगते।
मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने।
Boys Attitude Shayari in Hindi
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते,
कुछ तो हमारे ऐटिटूड के अंदाज से जल जाते है.
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।
गुलामी नही करेगे मेरी जान
फिर चाहे कोई
कितना भी खास क्यो ना हो..!
लुक हमारा एटीट्यूड वाला है इसीलिए
तो जमाने में इस शेर का बोलबाला है..!
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,ये दो चार
दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे.
लोग कहते है तुम ऐटिटूड बडा दिखाते हो
देख बेटा भगवान कि देन है छिपायेगे थोडी.
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
अपना तो एक ही तरीका है यारो मांगों उसी से जो दे खुशी से
और जो न दे खुशी से तो छीन लो उसी से।
दिमाग मे बैठोगे ऐसा बरताव मत करना
अभी दिल मे बहुत जगह खाली है।
हम तो ठहरे समुंदर हमें खामोश ही रहने दो
जो हमारी लहर उठ गई तो पूरे शहर को डुबो देंगे।
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।
Instagram Shayari Hindi Attitude Boy
मुझे क्या डरायेगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है..
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते।
मुझसे जलने वालो तुम राख ना होना,
अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है,
बस तुम खाक ना होना..
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हे,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी हैं।
लोगो का काम है कहने का कहने दे,
तू बन जा फरिश्ता,
हम बुरे है तो बुरे ही रहने दे।
कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि,
शेर बनाए नही जाते पैदा हुआ करते हैं।
अरे पगली तेरी एक Smile के लिए हम “दुनिया” भुला देंगे,
तो सोच तेरे 1 आँसू के लिए कितनों को सुला देंगे..
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त..
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है..
पहचान तो सबसे है
पर भरोसा आज भी खुद पर है।
Conclusion
ये सभी रवैया Attitude shayari अधिक आत्मविश्वास और शक्तिशाली बना देंगे। तो चलिए आज की boys attitude shayariअपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें। यदि आप कोई शायरी, शुभकामनाएं या कुछ भी चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट Theshayarihub पर जा सकते हैं और अधिक boys attitude shayari के लिए अपडेट रह सकते हैं।