50+Best Attitude Shayari In Hindi

ज़िंदगी में Attitude रखना बुरा नहीं होता, अगर वो Self-Respect और Confidence से जुड़ा हो। आज के दौर में हर कोई अपनी पहचान अपने अंदाज़ से बनाता है — और जब बात Attitude Shayari in hindi की हो, तो वो हमारी सोच और स्टाइल दोनों को बयां करती है।
यहाँ आपको मिलेंगी सबसे बेहतरीन Attitude Shayari in Hindi, जो आपके शब्दों में वो तड़का लगाएंगी जो आपकी पर्सनालिटी को और भी दमदार बना देगी। चाहे आप सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना चाहें या किसी को अपने तेवर दिखाना — ये शायरियाँ आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं!

Attitude Shayari Girl

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।

आँख उठाकर भी न देखूँ,जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं…

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते|

तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है की….
तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता…

हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो!! वरना यूँ तो
गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!

आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो
मेरा क्या कसूर ..!

राज तो हमारा हर जगह पे है।
पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।

आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं.

वैसे तो हर दिल पर राज करते हैं हम
जो रूठ जाये उसे मना लेते हैं हम
माना की कम मिलते हैं आपसे हम
पर जब भी मिलते हैं मुस्कुरा देते हैं हम.

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे.

घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली.

गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के,
पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला,
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।

Gajab Attitude Shayari In Hindi

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।

कोशिश यही रहती है कि
हमसे कभी कोई रूठे ना,
मगर नजर अंदाज करने वालो को
पलट कर हम भी नही देखते।

तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे ,,
शहेर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे…!!!

हम आहिर हे, प्यार से मांग लो
‘ जान हाजिर ‘ ।
वरना तलवारों से इतिहास लिखना
हमारी परंपरा हे ।।

रियासते तो आती जाती रहती हे, मगर बादशाही करना तो..
आज भी लोग हमसे सीखते हे ।

अकल कितनी भी तेज ह़ो नसीब के बिना नही जित सकती ,
बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद..
कभी बादशाह नही बन सका ।

जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ
बजती रहे….।।

आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,मेरे बस की बात नहीं.

वैसे तो हर दिल पर राज करते हैं हम
जो रूठ जाये उसे मना लेते हैं हम
माना की कम मिलते हैं आपसे हम
पर जब भी मिलते हैं मुस्कुरा देते हैं हम.

घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली.

गोलिओ के व्यापारी है हम
इसलिये हमें धोडा कभी मत दिखाना..
क्योंकि जब ट्रीगर दबाओगे तो,
गोली बाहर आते ही पहले हमे सलाम ठोकेगी.

अकल कितनी भी तेज ह़ो
नसीब के बिना नही जित सकती ,
बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद..
कभी बादशाह नही बन सका ।

खेलने दो उन्हे जब तक,
जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी,
तो शौक कितने दिन का होगा..

Attitude Shayari Hindi Boy

एट्टीट्यूड तो हम मरने के बाद भी दिखाएंगे…
दुनिया पैदल चलेगी और हम कंधो पर।

कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमां पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते।

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ते नही है हम,
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।

औकात की बात मत कर पगली…
हम जिस गली में पैर रखते हैं,
वहाँ की लड़कियां अक्सर कहती हैं,
बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है।

हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं.

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

प्यार वो नहीं जो खींच ले काँधे से दुप्पटा,
प्यार तो वो है जो सिर पर चादर दे….
औरत झुकती है उस पुरूष के आगे,
जो उसे प्यार, भरोसा और आदर दे

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

गोलिओ के व्यापारी है हम
इसलिये हमें घोडा कभी मत दिखाना,
क्योंकि जब ट्रीगर दबाओगे
तो गोली बाहर आते ही पहले हमे सलाम ठोकेगी!!

काम करो ऐसा की पहचान बन जाए,
चलो ऐसे की निशान बन जाए,
ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तो,
जियो इस कदर की मिसाल बन जाए!!

शुकर कर ‎पगली‬ मे तेरे अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता,
वरना पता‬ नही हर गली मे मेरे कितने ससुराल‬ होते!!

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नही होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नही होते!!

अक्ल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती,
बीरबल काफी अक्लमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नहीं बन सका!!

हम आज भी शतरंज़ का खेल,
अकेले ही खेलते हैं,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल,
चलना हमे आता नही!!

Girls Attitude Shayari in Hindi

अकल कितनी भी तेज ह़ो
नसीब के बिना नही जित सकती ,
बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद..
कभी बादशाह नही बन सका ।

तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं
फर्क इतना है की….
तेरा Attitude नही जाता
और मुझे झुकना नहीं आता…

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।

ज़मीं पर रह कर आसमां छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना…
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा
तू क्या लगायेगी पगली,
तेरी उम्र से ज्यादा मेरे जिस्म पर
ज़ख्मो के निशाँ हैं।

समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​,
​हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त​।

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​।

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।

गोलिओ के व्यापारी है हम
इसलिये हमें धोडा कभी मत दिखाना..
क्योंकि जब ट्रीगर दबाओगे तो
गोली बाहर आते ही पहले हमे सलाम ठोकेगी.

रेस वो लोग लगाते है
जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि…हमारी लौट आने की आदत नहीं है।

हम जैसा सौदागर ना मिलेगा,
तुम्हे बेवफाओ के इस शहर में,
अपनो के आँसू खरीदने का हौसला रखते हैं,
अपनी मुस्कान बेच कर!!

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुराके गम भूलना ज़िंदगी है,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी ज़िंदगी है!!

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है,
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं!!

जब से मुझे पता चला है कि
मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है,
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया
कि कौन मेरे खिलाफ है!!

मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु,….
क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है.
और छोटो से प्यार इसलिए करता हु..
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम

Last Few Words

Attitude Shayari in hindi सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि अपने आत्मविश्वास और स्वाभिमान को दुनिया के सामने जताने का तरीका है। ये शायरी हमें सिखाती है कि झुकना हर किसी के लिए नहीं होता और अपनी पहचान बनाना ही असली स्टाइल है। चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, अपने रवैये (attitude) को हमेशा मजबूत रखो — क्योंकि असली पहचान बातों से नहीं, रवैये से बनती है। ऐसी हो ढेर सारी शायरियां, स्टेटस और कोट्स के लिए विजिट करें theshayarihub.com.

Leave a Comment